कौशाम्बी, जनवरी 1 -- मंझनपुर, संवाददाता। सिराथू तहसील के अंदावा ग्राम सभा के हाईवे के किनारे स्थित टेढ़ीमोड़ के संस्थापक महंत संत दास की पहली पुण्य तिथि गुरुवार को मनाई गई। महंत संत दास वर्ष 1970 में टेढ़ीमोड़ पर आकर श्रीराम जानकी व हनुमान मंदिर की स्थापना की थी। गत वर्ष आज ही के दिन 90 वर्ष की आयु में उन्होंने अपना देह त्याग दिया था। महंत की याद में आज उनकी पहली पुण्यतिथि पर श्रद्धालुओं ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए ग्रामीणों व राहगीरों की मिष्ठान वितरण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...