हरिद्वार, मई 14 -- महंत रोहित गिरी की गिरफ्तारी के तुरंत बाद मंगलवार को एक नया घटनाक्रम सामने आया। महंत की पहली पत्नी बताकर एक महिला करीब 8-10 लोगों के साथ उनके घर पहुंची और कथित तौर पर घर का ताला तोड़कर भीतर घुस गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा गया कि घर के ताले टूटे हुए थे और भीतर का सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। इस संबंध में पूछे जाने पर चंडी चौकी प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि मौके पर मौजूद महंत की पहली पत्नी ने स्वयं को उनका जीवनसाथी बताया। कहा कि मैं उनकी पत्नी हूं और जब चाहे घर आ सकती हूं। हालांकि, घर के ताले किसने तोड़े और सामान अस्त-व्यस्त क्यों किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...