छपरा, अगस्त 12 -- दाउदपुर (मांझी)। दाउदपुर बाजार के कुछ व्यवसायियों पर खाद्य तेल व रिफाइन जैसे जरूरी सामान में पैकेट पर छपे मूल्य से 20-30 रुपये अधिक वसूली का आरोप लगा है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी को ऑनलाइन दर्ज कराई। मांझी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने जांच की, लेकिन कार्रवाई न होने पर मामला जदयू प्रखंड संयोजक दयानंद सिंह तक पहुँचा। उन्होंने इसे राज्य खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग को भेजा। विभाग ने आवेदक से शपथपत्र मांगा है और जल्द जांच का आश्वासन दिया है। जिला आपूर्ति पदाधिकारी का कहना है कि पहले भी जांच हो चुकी है, अब किसी अन्य पदाधिकारी से पुनः जांच कराई जाएगी। मांझी एमओ पीयूष कुमार ने बताया कि रिपोर्ट जिला कार्यालय को भेज दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...