प्रयागराज, नवम्बर 3 -- सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हर्ष फायरिंग के वीडियो का पुलिस ने संज्ञान लिया है। मामले में मुट्ठीगंज थाने में तीन नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा क्षेत्रीय चौकी प्रभारी ने लिखाया। रविवार को रवि शुक्ला नाम के व्यक्ति ने सोशल मीडिया एक्स पर हर्ष फायरिंग का एक वीडियो वायरल किया। मुट्ठीगंज क्षेत्र का यह वीडियो पुलिस तक पहुंचा तो वह सक्रिय हो गई। मुट्ठीगंज थाने के उप निरीक्षक अभिषेक वर्मा ने जांच की तो पता चला कि विमल पंडा के घर के पास हो रही हर्ष फायरिंग का यह वीडियो सात-आठ महीने पुराना है। जांच में वीडियो सही पाए जाने पर चौकी प्रभारी मालवीय नगर उप निरीक्षक राहुल कुमार सिंह की तहरीर पर विमल शर्मा उर्फ विमल पंडा, रजत जायसवाल, अभिषेक धुरिया और दो अज्ञात के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया...