अंबेडकर नगर, जनवरी 29 -- अम्बेडकरनगर। बहुजन मुक्ति पार्टी की बैठक मंगलवार को संगठन के जिला कार्यालय पर हुई। बैठक में संगठन की मजबूती के साथ महंगाई, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार को लेकर आवाज बुलंद की गई। वरिष्ठ नेता जय प्रकाश गुड्डू ने कहा कि देश में महंगाई तेजी से बढ़ रही है। बिजली, डीजल, पेट्रोल, रसोईगैस के साथ खाद्यान्न व सब्जियों के दाम प्रतिदिन बढ़ रहे हैं। सरकार इन समस्याओं का दूर करने के प्रति ध्यान नहीं दे रही है। समस्यओं पर अंकुश लगना चाहिए। बैठक को जितेन्द्र राजभर, ओमवीर, साजन राजभर आदि ने संबोधित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...