लखनऊ, अगस्त 24 -- सेमिनार लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता नेशनल कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ पेंशनर्स एसोसिएशन का सम्मेलन चीफ पोस्ट मास्टर जनरल ऑफिस में मनाया गया। रविवार को सैकड़ों केंद्रीय कर्मचारियों की मौजूदगी में सेमिनार के दौरान कई मुद्दे पेश किए गए, जिसमें आठवें वेतन और महंगाई भत्ते के मुद्दे पर एक मत से सभी ने हाथ उठा कर विरोध स्वरूप आंदोलनात्मक, ध्यानाकर्षण कार्यक्रम करने के लिए संकल्प लिया। 10 अक्तूबर को दिल्ली में पूरे देश के कार्मिकों की रैली का भी आह्वान किया गया। कार्यक्रम का संयोजन वीरेंद्र तिवारी ने किया। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महासचिव के. राघवेंद्रन रहे। इस दौरान हरि किशोर तिवारी, शिव बरन सिंह यादव, आरपी सिंह, केआर यादव और अजय त्रिवेदी ने संबोधित किया। जनवरी में चुनावी मुद्दे की तरह घोषित 8 वें वेतन आयोग को 8 माह होने के बाद तत्काल घोषित क...