नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- भारत में सोने की मांग जनवरी-मार्च 2025 की तिमाही में पिछले साल के मुकाबले 15 प्रतिशत घटकर 118.1 टन रही। हालांकि, बढ़ती कीमतों के कारण सोने की कुल वैल्यू 22 प्रतिशत बढ़कर 94,030 करोड़ रुपये हो गई। वहीं, दुनियाभर में सोने की मांग जनवरी-मार्च 2025 में 1 प्रतिश् बढ़कर 1,206 टन हुई, जो 2019 के बाद सबसे ज्यादा पहली तिमाही का आंकड़ा है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) ने अनुमान जताया है कि 2025 में भारत की सोने की मांग 700-800 टन के बीच रह सकती है।कीमतों का असर, खरीदारी टाली 2025 की शुरुआत से सोने की कीमतों में 25% की छलांग लगी है, जो 10 ग्राम पर 1 लाख रुपये के पार जाने के करीब पहुंच गई है। महंगाई के चलते ग्राहकों ने छोटे और हल्के गहनों की ओर रुख किया, जबकि कई ने कीमतें गिरने का इंतजार करते हुए खरीदारी टाल दी। WGC इंडिया के सी...