गंगापार, अक्टूबर 9 -- गुरुवार को कांग्रेस जनों की आवश्यक बैठक निवर्तमान जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष शिव विजय सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. डॉ. अमरनाथ मिश्र मौजूद रहे। पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष, ने कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकारें जनता का शोषण कर रही हैं, महंगाई और भ्रष्टाचार चरम पर है। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी और सड़कों की दुर्दशा सरकार की नाकामी का परिणाम है। बैठक को डॉ. दिनेश कुमार सोनी, रंगराज सिंह, और प्रकाश पांडेय ने संबोधित किया। वक्ताओं ने कहा कि भाजपा सरकार के खिलाफ तहसील और ब्लॉक स्तर पर आंदोलन जरूरी है। बैठक में अयोध्या प्रसाद द्विवेदी, आशीष कुमार मिश्र, सुरेश कुमार पटेल, राजेश तिवारी, संतोष दुबे समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...