हापुड़, अप्रैल 23 -- समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष आनंद गुर्जर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मंहगाई, बेरोजगारी, प्राइवेट स्कूलों की मनमानी आदि के विरोध में जिला मुख्यालय में मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने राज्यपाल के नाम डिप्टी कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर राहत दिलाने की मांग की। जिलाध्यक्ष आनंद गुर्जर ने कहा कि देश-प्रदेश में महंगाई दिनों दिन बढ़ती जा रही है। अब सरकार ने घरेलू रसोई गैस सिलेण्डर पर 50 रूपये की वृद्धि कर आम आदमी की रसोई का बजट पूरी तरह बिगाड़़ दिया है। उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी चर्म सीमा पर है, जिस कारण उत्तर प्रदेश की आर्थिक स्थिति कमजोर होती जा रही है, लेकिन प्रदेश की सरकार रोजगार पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने दिल्ली से लखनऊ जाने वाले यात्रियों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए शाम 8 बजे से सुबह 5 बजे तक उत्तर ...