संतकबीरनगर, जून 25 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में विकास खण्ड पौली क्षेत्र के ग्राम पंचायत रोसया में जन सुविधाओं का अभाव बना हुआ है। गांव से कम्पोजिट विद्यालय व अस्पताल तक जाने वाली सड़क पर जगह-जगह कूडा-करकट व झाड़-झंखाड़ का ढेर लगा है। रास्ते पर अतिक्रमण के चलते आवागमन बाधित होता है। आस-पास क्षेत्र के गांवों के लिए रोसया मुख्य बाजार है। यहां जल निकास की व्यवस्था न होने से बाजार की सड़क पर हमेशा पानी लगा रहता है। सड़क पर जल भराव होने से यहां के दूकानदारों व बाजार मे आने-जाने वालों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। रोसया से रामपुर जाने वाली सड़क पर बाजार के नुक्कड़ पर गन्दगी का अम्बार लगा हुआ है। गन्दगी के कारण दुर्गन्ध आती रहती है। सफाई व्यवस्था की हालत दयनीय होने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। लोगों को अब संक्रामक बीम...