फरीदाबाद, फरवरी 17 -- फरीदाबाद। अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले की महा चौपाल पर सोमवार को प्रसिद्ध पंजाबी गायक अशोक मस्ती ने शाम की महफिल सजाई।उनके कार्यक्रम को देखने के लिए शाम छह बजे से ही पर्यटकों ने दर्शक दीर्घा में पहुंचना शुरू कर दिया था। शाम सात बजे तक महाचौपाल पर सभी सीट भर चुके हैं। लेट से पहुंचे पर्यटकों को खड़े होकर मस्ती के पंजाबी गीतों का आनंद लिया। उनके स्टेज पर पहुंचे ही पर्यटकों ने शोर मचाकर स्वागत किया। उन्होंने अपने सबसे चर्चित गीत ठेकेयां ते नित्त खड़के, खड़के ग्लासी तेरे ना ते, पलकों पे तैनू एह बिठाई फिरदेय, टैटू तेरे नाम दा कराई फिरदे गाकर शाम का आगाज किया। इस गीत पर पर्यटकों ने झूमना शुरू कर दिया। इसके अलावा बॉडी कोक दी बोतले नी लग्गे जरा दी तू मॉडल, हो तेरा नखरा नवाबी लग्गे टोटा मैनु टोटल गाकर पर्यटकों को रोमांचित किया। व...