वाराणसी, नवम्बर 9 -- वाराणसी,मुख्य संवाददाता। रोटरी मंडल 3120 के वाराणसी रीजन में एक अनोखा और प्रेरक आयोजन 'मस्ती की पाठशाला 2.0' आयोजित किया गया। कार्यक्रम सेठ एमआर जैपुरिया स्कूल्स के बाबतपुर कैंपस में रविवार को हुआ। इसका उद्देश्य आगामी वर्ष 2026-27 के रोटरी क्लब अध्यक्ष एवं सचिव को नेतृत्व, योजना और रोटरी भावना की दिशा में प्रशिक्षित करना था। इस अवसर पर सभी उपमंडलाध्यक्ष, जोन सचिव और 28 क्लबों के अध्यक्ष, सचिव सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ रोटरी मंडलाध्यक्ष डॉ.आशुतोष अग्रवाल, मंडलाध्यक्ष निर्वाचित पूनम गुलाटी ने किया। अध्यक्षता आगामी वर्ष के क्षेत्रीय प्रमुख अनिल के.जाजोदिया ने की। अगले वर्ष के मंडल प्रशिक्षक परितोष बजाज ने कार्यक्रम का उद्देश्य बताया। मंडलाध्यक्ष निर्वाचित पूनम गुलाटी ने नए पदाधिकारियों को दीक्षा देते हुए कहा कि ...