प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 14 -- मनरेगा कार्य में हो रहे खेल की खबर आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने प्रकाशित किया, जिसका बीडीओ ने लिया। बीडीओ ने खुद मौके पर पहुंचकर जांच की। इसमें अनियमितता मिली। इस पर बीडीओ ने मस्टर रोल शून्य कर भुगतान पर रोक लगा दी। इसके साथ ही सचिव, मेठ, तकनीकी सहायक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। बीडीओ की सख्ती के बाद अनियमितता करने वालों में खलबली मची है। रामपुर संग्रामगढ़ ब्लॉक के खंडवा में मनरेगा के तहत विद्यालय की बाउंड्रीवॉल का निर्माण होने के लिए स्वीकृति मिली थी। जिसके लिए मस्टर रोल जारी करा लिया गया था लेकिन बिना मजदूर लगाए ही ऑनलाइन हाजिरी लगाकर खेल किया जा रहा था। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने शुक्रवार के अंक में 'मनरेगा कार्य में खेल, बिना मजदूर ही चल रही हाजिरी शीर्षक से खबर प्रकाशित की। खबर का संज्ञान लेकर बी...