हाजीपुर, जून 27 -- बिदुपुर । संवाद सूत्र थाने के अमेर गांव स्थित मस्जिद का ताला देररात अज्ञात चोरों ने तोड़कर लाउडस्पीकर के अन्य सामग्रियों की चोरी कर ली। यह घटना गुरुवार की देर रात हुई। इस संबंध में आसिफ सोहैल ने शुक्रवार को बिदुपुर थाने में लिखित शिकायत की है। उसने बताया कि जब वे शुक्रवार की सुबह चार बजे अजान पढ़ने के लिए गए तो देखा कि मस्जिद का ताला टूटा है और लाउडस्पीकर का अन्य उपकरण गायब है। उन्होंने आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...