रामपुर, मार्च 19 -- रामपुर। शहर के मोहल्ला बाजार मिस्टन गंज स्थित अक्सा मस्जिद में 15वीं तरावीह को कुरान-ए-पाक करीम मुकम्मल हुआ। हाफिज नायब मुफ्ती मौहम्मद मकसूद ने कुरान सुनाया जबकि मौहम्मद मौहम्मद माऊ द ने सामा के फराइज अंजाम दिए। हाफिज नायब मुफ्ती मौहम्मद मकसूद ने कुरान की फजीलत बयान करते हुए कहा कि रमजान में अल्लाह की रहमत बरसती है। कहा कि कुरान दुनिया की सभी किताबों में अफजल है। इसके बाद उन्होंने मुल्क में अमन के लिए दुआ कराई। अंत में हाफिज-ए-कुरान की गुलपोशी की गई। इस मौके पर आरिफ खां एडवोकेट,मोईन हसन खां एडवोकेट, मो.जावेद,मो. राजा, सामी खां,शाहनवाज खां, अमीर खां, सौशल एक्टिविस्ट मौहम्मद राकिम खां आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...