संतकबीरनगर, मार्च 2 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में रमजान माह का चांद होने के बाद लोगों ने एक-दूसरे को बधाई दी। इसके साथ ही हर तरफ उल्लास का माहौल छाया रहा। लोगों ने बाजार में जमकर खरीदारी की। खरीदारी पूरी करने के बाद मस्जिदों में पहुंच तरावीह की नमाज अदा की। हर तरफ खुशियां छाई रहीं। सेमरियावां के मदनी जामा मस्जिद सेमरियावां के इमाम हाफिज नसीरुद्दीन ने शनिवार को माहे रमजान की विशेष नमाज तरावीह रात की नमाज ईशा के बाद शुरू की गई। यह पूरे माहे रमजान में मस्जिदों में पढ़ी जाएगी। हाफिज नसीरुद्दीन ने बताया कि रमज़ान का ये विशेष महीना मुसलमानों की तरबियत और अल्लाह की रजा और खुशनुदी की जानिब मुतवज्जह होने का महीना है। ये बरकत रहमत, मगफिरत और जहन्नम नरक से आजादी का महीना है। इस महीने में सभी मुसलमान रोजेदार को एक एक पल अल्लाह क...