दरभंगा, नवम्बर 12 -- अलीनगर। प्रखंड कृषि कार्यालय में मंगलवार को सुबह से ही दिनभर मसूर के बीज के लिए किसानों की लंबी कतारें लगी रही। बावजूद अधिकांश किसानों को बिना बीज लिए ही मायूस होकर घर वापस लौटना पड़ा। बतादें दो दिनों से बीज वितरण का कार्य हो रहा है। लेकिन अधिकारी एवं कर्मियों की लापरवाही का आलम है कि एक साथ ही पूरे प्रखंड क्षेत्र के किसानों को बीज के लिए बुलावा दिए जाने के कारण सुबह आठ बजे से ही दर्जनों किसान इसलिए भी सबेरे पहुंच चुके थे ताकि समय से मिल जायेगा तो आसानी से घर जा सकता है। लेकिन एक तरफ ग्याराब बजे में कार्यालय खुलने पर दोपहर बाद से वितरण कार्य आरम्भ होने से समय अधिक लग रहा था। कृषि समन्वयक ललित कुमार यादव ने कहा कि आगे सुधार कर किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...