देहरादून, नवम्बर 20 -- मसूरी में काफी लंबे- समय बाद मौसम ने करवट ली है। शहर में सर्द हवाएं चलनी शुरू हो गई जिससे ठंड बढ़ गई है। गुरुवार को पर्यटन नगरी मसूरी में शाम 4:00 बजे करीब मौसम के करवट बदलते ही आसमान में काले बादल छा गए। शहर में सर्द हवाएं चलनी शुरू हो गई जिससे ठंड बढ़ गई लोग गर्म कपड़ों में नजर आए। इससे पूर्व शहर में सुबह से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक चटक धूप खिली रही। दिन भर गर्मी का एहसास होता रहा लेकिन शाम 4:00 बजे के बाद आसमान में काले बादल छाने के साथ ही शहर में चारों ओर धुंध छा गई। शहर के चौक चौराहों पर लोग आग सेकते हुए नजर आए। पर्यटकों ने दुकानों में गर्म कपड़ों की खरीदारी की। दिल्ली से मसूरी घूमने आए पर्यटक राजकिशोर ने बताया कि सुबह से लेकर दोपहर तक यहां पर काफी तेज धूप खिली हुई थी लेकिन शाम होते ही यहां पर काफी ठंडा हो गया। ...