देहरादून, मई 28 -- मसूरी में बुधवार शाम हल्की बारिश के साथ घना कोहरा छा गया। यहां सुबह से आसमान में बादल छाए थे। दोपहर में हल्की धूप भी खिली, पर शाम चार बजे बाद यहां हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं चलने लगी। इससे मौसम सुहावना हो गया। कई पर्यटक इस खुशनुमा मौसम में मसूरी की सड़कों पर टहलते हुए नजर आए। मसूरी में पिछले कई दिनों से मौसम शानदार बना हुआ है। यहां दिन के समय हल्की गर्मी जरूर रह रही है, लेकिन सुबह शाम को मौसम में ठंडक महसूस की जा रही है। बुधवार शाम की हल्की बारिश ने मसूरी की हवाओं में ठंडक लौटा दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...