देहरादून, जनवरी 3 -- मसूरी में सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला रहा। सुबह के समय खिली हल्की धूप के बाद दोपहर में आसमान में बादल छा गए। शहर में ठंडी हवाएं चलनी शुरू हो गई जिससे ठंड बढ़ गई। चंडीगढ़ से मसूरी घूमने पहुंचीं हरि प्रीत कौर ने बताया कि मसूरी में मौसम काफी ठंडा हो गया है जिससे उन्हें गर्म कपड़ों की खरीदारी करनी पड़ रही है। यहां के मौसम और दून घाटी के ऊपर पड़ने वाली विंटर लाइन के शानदार नजारे को देखकर काफी उत्साहित हैं। मसूरी में अधिकतम तापमान 8 और न्यूनतम 3 डिग्री सेल्सियस रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...