देहरादून, दिसम्बर 11 -- मसूरी, संवाददाता । मसूरी में होटल के समीप आबादी क्षेत्र में गुलदार का सावक दिखाई देने से लोगों में भय बना है। स्थानीय निवासी पीयूष गोयल ने बताया कि उक्त क्षेत्र में लगातार तीसरी बार गुलदार का सावक दिखाई देने से लोग सहमे हैं। बताया कि इससे पहले भी क्षेत्र में गुलदार के दो सावक देखे गए थे। इसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई थी। वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे व क्षेत्र में गश्त की थी लेकिन फिर से आबादी क्षेत्र में गुलदार का एक सावक दिखाई दिया। लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे व लोगों से सतर्क रहने की अपील की ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...