देहरादून, नवम्बर 28 -- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कड़ी सुरक्षा में शुक्रवार को मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी पहुंचे। रक्षामंत्री शनिवार को अकादमी में प्रशिक्षु अधिकारियों के 100 वें फाउंडेशन कोर्स के समापन कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस दौरान वह प्रशिक्षु अधिकारियों को संबोधित भी करेंगे। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार शाम 4:15 बजे हेलीकॉप्टर से मसूरी के पोलो ग्राउंड पहुंचे। पोलो ग्राउंड पहुंचने पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी, भाजपा मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने रक्षा मंत्री का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं से बातचीत की व सीधे सड़क मार्ग से अकादमी रवाना हुए। जहां पर अकादमी डायरेक्टर ने उनका स्वागत किया। रक्षा मंत्री के मसूरी दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व...