रिषिकेष, सितम्बर 2 -- राज्य आंदोलनकारियों ने मसूरी गोली कांड की बरसी पर मंगलवारी को श्रद्धांजलि सभा आयोजित की। जिसमें मसूरी कांड में शहीद हुए राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि दी गई। वक्ताओं ने लोगों को मसूरी कांड से जुड़ी घटनाओं के बारे में बताया। मंगलवार को नगर निगम परिसर ऋषिकेश स्थित स्वर्ण जयंती हॉल में राज्य आंदोलनकारियों ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। जिसमें मसूरी गोली कांड के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। राज्य आंदोलनकारी डीएस गुसाईं ने कहा कि 2 सितंबर 1994 को मसूरी गोली कांड में राज्य आंदोलन के दौरान बेलमती चौहान, हंसा धनाई, बलबीर सिंह नेगी, धनपत सिंह, मदन मोहन ममगाई, राय सिंह शहीद हो गए थे, जिनकी कुर्बानी को प्रदेश के लोग कभी नहीं भूला सकते। मौके पर डीएस गुसाईं, गंभीर सिंह मेवाड़, विक्रम भंडारी, रूकम पोखरियाल, महेंद्र सिंह, मो...