अलीगढ़, दिसम्बर 22 -- अलीगढ़। द डिसाइपल मेकिंग चर्च के पास्टर महेश मरकुस, पास्टर हाबिल ज्ञान, पास्टर डेनिस मैसी, पास्टर याकूब बेंजामिन के नेतृत्व में शहर के समस्त मूल्यवर्गों चर्चों के साथ क्रिसमस 2025 सेलिब्रेशन मनाया गया। समस्त चर्चों की कोयर (आराधकों) द्वारा मसीह आत्मिक गीतों के भजन और आराधना प्रस्तुति दी गई। सेंट्रल मेथडिस्ट चर्च से डीएस पास्टर यूसुफ दास, सिटी क्राइस्ट चर्च से पास्टर सिमोन लाल, इंग्राहम चर्च से पास्टर जोनाथन लाल, शालोम प्रार्थना भवन छेरत से पास्टर ओपी विश्वासी, एजी चर्च से पास्टर रेजी जॉर्ज, यहोवा निससी एजी चर्च से पास्टर जोबिन मैथ्यू, फुल गॉस्पेल पेंटकोस्टल चर्च से पास्टर बीके सिंह, अलीगढ़ विक्ट्री चर्च से पास्टर जावेश पासवान, शालोम इंटरनेशनल मिशन चर्च से पास्टर राजेन्द्र लाल शामिल रहे। बाईबल प्रचारक गौरव प्रभाकर ने ...