गोरखपुर, दिसम्बर 27 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। धर्मपुर स्थित सेंट थॉमस चर्च परिसर में शुक्रवार दोपहर मेले का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में मसीही समाज सहित आसपास के लोगों ने मेले में पहुंचकर लुफ्त उठाए और विभिन्न प्रतियोगिताओं में भी भाग लिया। इस दौरान लोग एक-दूसरे को गले मिलकर क्रिसमस की बधाई दी। क्रिसमस मेले का उद्घाटन सेंट थॉमस चर्च के रेव्ह संजय विंसेट ने फीता काटकर किया। उन्होंने बताया इस मेले का आयोजन काफी प्राचीन है। इस अवसर पर विभिन्न मनोरंजन प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। बच्चों से लेकर महिलाओं और बुजुर्गों ने शॉटपुट, म्यूजिकल चेयर, फैंसी ड्रेस, लांग जम्प, मुर्गा वेट, दही बड़ा चाट एवं आइसक्रीम का आनंद लिया। सुई-धागा प्रतियोगिता में पूरे जोश से युवतियों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि द्वारा विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। वहीं महिलाओं ने ...