मऊ, अगस्त 7 -- मऊ। किसानों की अर्थव्यवस्था में मसाला फसलों की खेती का रकबा बढ़ाने से कृषि आय के लिए मजबूत स्तम्भ साबित हो सकती हैं। आय में अन्य फसलों की अपेक्षा कई गुना वृद्धि एवं मसाला में आत्मनिर्भरता लाई जा सकती है। इसी को जमीन पर उतारने के लिए 'पर ब्लॉक वन क्राप फसल के माध्यम से उद्यान विभाग घोसी विकासखंड के ग्राम अकोल्ही मुबारकपुर में बुधवार को उद्यान विभाग ने किसानों के साथ गोष्ठी की। ब्लॉक घोसी में चयनित फसल प्याज के साथ-साथ लहसुन, हल्दी, अदरक के नवीन खेती पद्धतियों तथा खेती में सरकार द्वारा दिए जा रहे सुविधाओं की किसानों को जानकारी दी गई। गोष्ठी में कृषि विज्ञान केंद्र पिलखी की खाद्य प्रसंस्करण वैज्ञानिक डा. आकांक्षा सिंह ने प्याज और लहसुन के साथ-साथ अन्य मसाला फसलों के पेस्ट रूप में तथा प्रसंस्करण पदार्थ के रूप में काफी समय तक संर...