दुमका, अगस्त 6 -- रानेश्वर, प्रतिनिधि। लगातार पानी का बहाव के बाद अब मसानजोर डैम का पानी घटने लगा है। लगातार दो दिनों तक मसानजोर से प्रबंधन की ओर से एक साथ 7 फ्लड गेट को खोलकर पानी की निकासी की व्यवस्था की गई थी। जिसके बाद मसानजोर डैम की जलस्तर घटता जा रहा है। मंगलवार को डैम का जलस्तर 391.00 फीट रिकार्ड किया गया। जिसके बाद डैम की तीन की संख्या में फ्लड गेट बंद कर दी गई है। जबकि 4 की संख्या में फ्लड गेट से अब भी पानी छोड़ा जा रहा है। डैम से छोड़ा गया पानी मयूराक्षी मुख्य नदी में बह रही है। गौरतलब हो कि 3 अगस्त को डैम का जलस्तर 391.60 फीट पर पहुंच गया था। जिसके बाद जल प्रबंधन को लेकर डैम का सात की संख्या में फ्लड गेट एक साथ खोल दी गई थी। जो दो दिनों तक चलता रहा। मंगलवार को तीन गेट बंद कर दी गई, अब 4 गेट ही खुली हुई है। इधर मसानजोर डैम से पानी...