रामपुर, सितम्बर 21 -- बेकाबू स्कार्पियो और पिकअप में जबर्दस्त भिड़ंत हो गई। दुर्घटना के बाद पिकअप सड़क किनारे पलट गई। हादसे में पिकअप सवार छह लोग घायल हुए हैं। हादसे के दौरान मौके पर अफरातफरी मच गई। राहगीरों के द्वारा घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्कार्पियो में सवार दो लोग भी घायल हुए हैं। बता दें कि क्षेत्र के गांव पट्टीकलां निवासी कई लोग बाजार में फड़ लगाकर सब्जी बेचने का काम करते हैं। शनिवार की सुबह छह बजे पिकअप चालक राजपाल सिंह अपने साथ कृपाल सिंह, राजू, लब्बू, विनोद और राजपाल को लेकर स्वार की मंडी सब्जी खरीदने के लिए जा रहा था। सभी लोग पिकअप में सवार थे। सुल्तानपुर पट्टी से निकलकर जब वे मिलक-नौखरीद में बने ओवर ब्रिज के नीचे पहुंचे और पुल को पार किया तभी उत्तर दिशा की ओर से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार को देखकर ...