लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 14 -- जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में रॉयल फूड्स डिग्री कॉलेज मैदान पर चल रहे स्व. एडवोकेट अजीज सिद्दीकी मेमोरियल जूनियर लीग में सोमवार को डॉ. रवि मेमोरियल और मसल्स फिटनेस जिम टीम के बीच मैच हुआ। टॉस जीतकर मसल्स फिटनेस जिम ने पहले बालिंग करने का निर्णय लिया। डॉ. रवि मेमोरियल की पूरी टीम 62 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। डा. रवि मेमोरियल की ओर से केवल वैभव 15 रन और अमन ने 12 रन बनाए। मसल्स फिटनेस जिम की ओर से धर्मवीर सिंह और अभिनव ने गेंदबाजी करते हुए तीन-तीन विकेट विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मसल्स फिटनेस जिम ने 8.5 ओवर में एक विकेट खोकर जीत दर्ज की। धर्मवीर सिंह नाबाद 46 रन बनाए। प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार धर्मवीर सिंह को लवकुश शुक्ला वाइस प्रिंसिपल नवभारत स्कूल ने दिया। इस दौरान अभिषेक शुक्ला, रजत वर्मा...