दुमका, नवम्बर 22 -- मसलिया प्रतिनिधि। मसलिया प्रखंड क्षेत्र के रांगा पंचायत भवन परिसर में शुक्रवार को आपकी योजना ,आपकी सरकार , आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर डीडीसी अनिकेत सचान, बीडीओ अजफर हसनैन, सीओ रंजन यादव, प्रमुख वासुदेव टुडू, विधायक प्रतिनिधि निशित वरन गोलदार , उपप्रमुख षष्ठी पद नंदी, दिनेश दत्ता,असित गोलदार सहित सभी विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर उपविकास आयुक्त श्री सचान ने दस छात्र छात्राओं को जाति प्रमाण पर देकर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ किया।सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में अबुवा आवास, कृषि विभाग, सर्वजन पेंशन, आधार कार्ड, बैंक, बिजली विभाग, पशुपालन, वाल विकास परियोजना, राजस्व एवं भूमि सुधार, शिक्षा विभाग, मनरेगा ,मईया सम्मान योजना, श्रम नियोजन आदि स्टॉल लगाया गया था। सरकार आपके द्वार कार्यक...