दुमका, दिसम्बर 3 -- मसलिया प्रतिनिधि । मसलिया प्रखंड में बुधवार को कुष्ठ रोग खोज अभियान के तहत तीन उप-स्वास्थ्य केन्द्रों निझोर, तेलाबाद तथा लताबर में विशेष जांच शिविर का आयोजन किया गया। अभियान के दौरान संदेहास्पद व्यक्तियों की विस्तृत जांच की गई, जिसमें कुल 6 नए कुष्ठ संक्रमित केस चिन्हित किया गया। यह अभियान ग्रामीण क्षेत्रों में कुष्ठ रोग के प्रारंभिक लक्षणों की पहचान और समय पर उपचार सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। अभियान का नेतृत्व जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी, दुमका विजय कुमार हाँसदा द्वारा किया गया। उनके साथ फूलो झानो मेडिकल कॉलेज दुमका के फिजियोथेरेपिस्ट प्रशांत कुमार,प्रखंड कुष्ठ नोडल पदाधिकारी डॉ. उज्वल कुमार पाल , डीएनटी अरूण कुमार पंडित , मुकुंदर दास, एएनएम मोनिका होपनती, बंसती मरांडी तथा तीनों उप-स्वास्थ्य केन्द्र...