दुमका, नवम्बर 17 -- मसलिया, प्रतिनिधि। मसलिया थाना गेट के समीप रविवार को मसलिया थाना पुलिस वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। वाहन चेकिंग के नेतृत्व कर रहे एसआई उमेश सिंकू ने बताया कि चेकिंग अभियान वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर किया गया। दुमका-नाला मुख्यपथ से गुजरने वाले सभी दो पहिया वाहनों को रोककर जांच की गई। वाहन के डिक्की एवं चालक के हेलमेट का जांच किया गया। जांच के क्रम में बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाने वाले तीन पर काईवाई करते हुए चालान भी काटा है। जांच शाम के पांच बजे से छह बजे तक की गई। इस दौरान कुल 50 वाहनों की जांच की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...