दुमका, नवम्बर 12 -- मसलिया प्रतिनिधि। मसलिया थाना क्षेत्र के निझोर गांव के जेटकेपाड़ा निवासी रूबेन बास्की बीते पांच दिन से घर से लापता है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार निझोर निवासी रूबेन बास्की उम्र करीब 41वर्ष आठ नवंबर शनिवार की सुबह अपने घर से निकला था। तब से अपना घर वापस नहीं लौटा है। घर से निकलने के समय काला जैकेट के साथ लाल गमछा पहना हुआ था। बताया जा रहा है कि रूबेन बास्की का दिमागी संतुलन ठीक नहीं था। परिजनों ने कई दिन तक आस पास के गांव सहित रिश्तेदार के घर खोजबीन किया। परंतु अबतक किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिल पाया है। जिससे परिजन काफी चिंतित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...