गुमला, अगस्त 16 -- घाघरा, प्रतिनिधि। घाघरा थाना क्षेत्र के कस्पोडिया निवासी 45 वर्षीय राणा उरांव की मौत मसरिया डैम में डूबने से हो गई। जानकारी के मुताबिक गांव में खस्सी काटा गया था और राणा मीट लेने की बात कह कर घर से निकला था, लेकिन उसके पहुंचने से पूर्व मीट खत्म हो चुका था। नाराज होकर उसने खुद खस्सी खरीदने का इरादा किया और डैम के उस पार गांव की ओर चला गया। वहां खस्सी नहीं मिलने पर राणा वापस लौटने लगे। गांव की दूरी अधिक होने के कारण उसने डैम को तैरकर पार करने का प्रयास किया, लेकिन इसी दौरान डूब गया। देर शाम तक घर न लौटने पर परिजनों को चिंता हुई और डैम में डूबने की आशंका जताई। शनिवार सुबह स्थानीय लोगों ने राणा का शव डैम के पानी की सतह पर देखा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पता...