गोंडा, दिसम्बर 5 -- छपिया (गोंडा)। मसकनवा छपिया मुख्य मार्ग पर पुलिस चौकी से मात्र पचास मीटर की दूरी पर तेज गति से जा रही स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गयी। स्कॉर्पियो पास के बिल्डिंग के पिलर से टकरा गयी।हादसे में आधा दर्जन लोग घायल हो गए । बिल्डिंग के सामने खड़े दो बाइक, कार और पिलर क्षतिग्रस्त हो गया । घायलों को उपचार के लिए सीएचसी भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। गुरुवार देर रात मसकनवा बभनान मुख्य मार्ग पर पुलिस चौकी के निकट करीब 11 बजे एक मसकनवा की ओर से जा रही स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गयी और बिल्डिंग के पिलर से टकरा गयी।हादसे में स्कार्पियो सहित खड़े अन्य वाहनों भी क्षतिग्रस्त हो गए। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी मसकनवा सुरेश कुमार यादव टीम के साथ मौके पर पहुंचे ।देखते ही देखते भीड़ लग ग...