अलीगढ़, फरवरी 28 -- फोटो, - अतरौली में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा की गई कार्रवाई - लिंग परीक्षण व टेक्नीशियन द्वारा मशीन संचालन का आरोप अतरौली। लिंग परीक्षण व टेक्नीशियन द्वारा अल्ट्रासाउंड मशीन के संचालन पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मशीन सील कर सेंटर पर ताला डाल दिया। विभाग द्वारा ये कार्रवाई सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो व जांच के आधार पर की गई। दूसरी ओर, सेंटर संचालक ने एक आशा पर साजिश के आरोप लगाए हैं। एसीएमओ डॉ. दिनेश खत्री के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम गुरुवार देर शाम रामघाट रोड पर संचालित सांबरे अल्ट्रासाउंड एंड डायग्नोस्टिक सेंटर पहुंची। एसीएमओ ने बताया कि इस सेंटर पर पहले से निगरानी रखी जा रही थी। टेक्नीशियन द्वारा अल्ट्रासाउंड करने की पुष्टि हुई। लिंग परीक्षण का भी आरोप है। मौके पर सेंटर संचालक नहीं मिले। अल्ट्रासाउंड म...