मुजफ्फरपुर, जुलाई 8 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं.। मधेपुरा के घैलाढ़ थाना के वाली वार्ड नंबर दो निवासी व्यवसायी सुनील कुमार सुमन से कैटलफीड बनाने की मशीन की सप्लाई के नाम पर 7.5 लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाया है। उन्होंने अहियापुर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस को बताया है कि आरोपित विवेक सिंह उर्फ महेश प्रसाद मीनापुर थाना के पैगंबरपुर निवासी ने उनसे ठगी की है। वह वर्तमान में कोल्हुआ में रह रहा है। प्रधानमंत्री रोजगार लोन लेकर उसे रुपये दिए थे। फैक्ट्री शुरू होने से पहले ही ठगों ने भविष्य को चौपट कर दिया। रुपये लौटाने के लिए तगादा करने पर हत्या की धमकी दी जा रही है। थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है। एसआई विपिन रंजन को आईओ बनाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...