नोएडा, नवम्बर 6 -- ग्रेटर नोएडा। आईटीएस कॉलेज में मशीन लर्निंग पर दो दिवसीय सेमिनार का शुभारंभ किया गया। मुख्यातिथि इंदिरा गांधी दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी फॉर वीमेन के प्रोफेसर एवं डीन डॉ. अरुण शर्मा रहे। सेमिनार समन्वयक डॉ. विष्णु शर्मा ने तकनीकी दक्षता, नवाचार और अकादमिक उद्योग सहयोग को बढ़ावा देने में ऐसे आयोजनों की भूमिका पर प्रकाश डाला। पहले दिन का समापन ज्ञानवर्धक चर्चाओं और विचारों के आदान-प्रदान के साथ हुआ। इससे प्रतिभागियों को मशीन लर्निंग और आईओटी के संयुक्त प्रभाव को समझने में गहराई मिली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...