सोनभद्र, दिसम्बर 6 -- सिंगरौली,हिंदुस्तान। सिंगरौली के मोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत चतरी गांव में हुए दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार धान का भूसा बनाने के दौरान युवक अचानक मशीन की चपेट में आ गया। मृतक युवक चतरी गांव का ही निवासी था और अपने नाना के घर घूमने आया हुआ था और घर में लगी भूसा बनाने की मशीन से काम कर रहा था। इसी दौरान असंतुलन के कारण वह मशीन के भीतर जा घुसा। मशीन की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन तुरंत उसे बाहर निकालने की कोशिश में जुट गए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। घटनास्थल पर ही युवक ने दम तोड़ दिया। मृतक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। सूचना मिलने पर मोरवा पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पो...