गाजीपुर, मई 5 -- कठवामोड़, हिन्दुस्तान संवाद। नोनहरा थाना क्षेत्र खालिसपुर में रविवार की सुबह पांच बजे पानी के मशीन में करंट उतरने से युवक की मौत हो गया। सूचना मिलते ही परिजन भाग कर मौके पर आए। घटना को देखकर कोहराम मच गया। वह अपनी मां- बाप की इकलौती संतान था। गांव में मातमी सन्नाटा फैल गया। घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। खालिसपुर तालिया चट्टी पर पानी प्लांट 39 वर्षीय शशांक सिंह पुत्र नवनीत सिंह का पानी का प्लांट है। सुबह वह पानी कीद मशीन बंद करने के लिए पहुंचे। जैसे ही स्वीच पर हाथ लगया कि मशीन में उतरे करंट की चपेट में आ गया। वह चिखने - चिल्लाने लगा। आवाज सुनकर जब तक लोग मौके पर पहुंचते कि वह जमीन पर गिरा पड़ा था। उसकी मौत हो गई थी। इसकी सूचना लोगों ने परिजनों को दी। मां उर्मिला देवी और ...