झांसी, नवम्बर 13 -- झांसी संवाददाता। झांसी। मशीन दिलाने के नाम पर लाखें की ठगी का मामला सामने आया है। एसएसपी कार्यालय पहुंचे पीडित ने मामले में शिकायत पत्र देते हुए तत्काल कार्रवाई कि मांग की है। उसने पत्र के माध्यम से बताया कि बोतल बनाने वाली मशीन के नाम पर कंपनी मालिक ने आठ लाख से अधिक रुपया हड़प कर लिया है। कंपनी मालिक, उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहा है। अगर उसे न्याय नहीं मिला तो वह आत्महत्या करने को मजबूर होगा। पीड़ित ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र के माध्यम से जांच की मांग की। टोड़ीफतेहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंडवाहा निवासी राम प्रसाद पटेल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि पीएमईजीपी उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैक शाखा पंडवाहा जिसमें उसके द्वारा ब्लोईग (बोतल बनाने) हेतु मशीनरी उपकरण क्रय करना था। ...