सहारनपुर, जुलाई 21 -- सहारनपुर मशीन को ठीक करते समय फैक्ट्री में एक कर्मचारी के दोनों पैर कट गए। परिवार के लोगों ने कंपनी मालिक सहित दो पर साजिशन कर्मचारी से जबरन मशीन ठीक करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली सदर बाजार में रिपोर्ट दर्ज कराई है। गांव मनोहरपुर निवासी नीरज एक व्यक्ति के साथ दिल्ली रोड स्थित हेल्थ केयर कंपनी में काम करता है। उसकी मां सोमलता के मुताबिक उसका बेटा फैक्ट्री में काम कर रहा था तभी मशीन में कोई खराबी आ गई। सोमलता ने आरोप लगाया कि फैक्ट्री मालिक और दूसरे व्यक्ति ने मशीन को ठीक करने के लिए मिस्त्री को न बुलाकर उसके बेटे को मशीन ठीक करने को कहा और जैसे ही उसका बेटा मशीन ठीक करने लगा तभी उसकी हत्या की साजिश रचते हुए दोनों आरोपियों ने मशीन को चालू कर दिया। इससे मशीन में फंसकर नीरज के दोनों पैर कट गए। शोरगुल सुन अन्य कर्मचारियो...