देवघर, जनवरी 6 -- देवघर प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हिंदू भूषण सरकार रोड स्थित रामकृष्ण मिशन के समीप रहने वाले लक्ष्मी कुमारी आजाद के घर में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इस संबंध में पीड़ित ने नगर थाना में आवेदन देकर अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कराया है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार लक्ष्मी कुमारी आजाद बीते दिनों मशीन खरीदने के उद्देश्य से सपरिवार साहिबगंज, कोलकाता और भुसावल होते हुए अहमदाबाद गए हुए थे। घर में कोई नहीं होने का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने उनके आवास को निशाना बनाया। दिनांक 3 जनवरी 2026 को जब उनके भाई घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि घर के कमरे का वेंटिलेटर कटा हुआ था। अंदर रखे सारा सामान बिखरा पड़ा है। चोरों ने घर में रखे पीतल के बर्तन, सोने-चांद...