बरेली, जुलाई 24 -- मशीन खराब होने से बंद है आधार केंद्र मीरगंज, तहसील क्षेत्र में छह आधार केंद्र हैं। इनमें से मीरगंज में दो, फतेहगंज पश्चिमी में एक, शाही में एक एवं शीशगढ़ में एक केंद्र पर आधार बनाने एवं आधार अपडेट का कार्य किया जा रहा है। फतेहगंज पश्चिमी के डाकघर का केंद्र की फिंगर वाली मशीन में खराबी के कारण कई दिनों से बंद है। केंद्रों पर दो बजे तक काम होता है। शाखा डाकपाल वीरेंद्र पाल शर्मा ने बताया मशीन खराब होने के बारे में कई बार बरेली भी बता चुके हैं। कनेक्टर बरेली में नहीं मिल पाया। इसकी रिपोर्ट लखनऊ भेजी गई है। सोमवार मंगलवार तक मशीन ठीक होने की उम्मीद है। केंद्र पर कई लोग आधार कार्ड बनवाने आए। लोग रोजाना चक्कर लगा रहे हैं । बच्चे को लेकर आधार बनवाने आए श्यामवीर ने बताया कभी कहते हैं सर्वर डाउन है। कभी मशीन खराब बताते हैं। महिल...