हल्द्वानी, जनवरी 28 -- हल्द्वानी। वॉकवे मॉल के ठीक पीछे नहर कवरिंग रोड पर पिछले तीन दिन से सड़क के किनारे एक मशीन से कोलतार गर्म किया जा रहा है। मशीन की सही मेंटेनेंस नहीं होने के चलते इस मशीन से भारी मात्रा में धुआं निकल रहा है। यह धुआं आसपास के घरों के भीतर भी पहुंच रहा है। स्थानीय निवासी विनोद कुमार ने बताया की मशीन से निकलने वाले जहरीले धुंआ घरों के भीतर तक आ रहा है जिससे सांस लेना मुश्किल हो रहा है। मशीन के चलते नहर कवरिंग रोड पर लंबा जाम भी लग रहा है। मामले में सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी एपी बाजपेई ने कहा कि मामले में उचित कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...