गाज़ियाबाद, जनवरी 8 -- मोदीनगर। लंकापुरी कॉलोनी स्थित डंपिंग ग्राउंड के पास गुरुवार को बकरी चरा रहा सात वर्षीय बच्चा कूड़ा एकत्र करने वाली पोपलीन मशीन की चपेट में आ गया। जगतपुरी कॉलोनी निवासी कालिया का बेटा सुमित गुरुवार को बकरी चराने के लिए लंकापुरी कॉलोनी स्थित डंपिंग ग्राउंड के पास चला गया। इसी बीच पोपलीन मशीन का पंजा उसके सिर में लग गया, इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोप है कि चालक ने उसे कूड़े के नीचे दाबने का प्रयास भी किया। इसी बीच उसकी बहन आ गई और शोर मचा दिया। गंभीर हालत में उसे मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसीपी मोदीनगर ने बताया कि तहरीर आने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। पालिका अध्यक्ष ने भी जांच कराकर कार्रवाई करने की बात कहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...