अलीगढ़, नवम्बर 16 -- अकराबाद, संवाददाता। थाना क्षेत्र के कासिमपुर गांव के निकट शनिवार की शाम एक ईंट भट्टे पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब मिट्टी बनाने वाली मशीन के पहिये तले दबकर मजदूर की छह वर्षीय बेटी की मौत हो गई। हादसे से गुस्साए मजदूरों ने ट्रैक्टर में तोड़फोड़ कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हालात काबू में किए और बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। बिहार जनपद गया के रनोनिया भागलपुर निवासी मजदूर बुधन मांझी ने बताया कि वह अपने परिवार और अन्य मजदूर साथियों के साथ अक्टूबर 2025 में कासिमपुर के पास स्थित एक ईंट भट्टे पर काम करने आया था। शनिवार शाम उसकी छह वर्षीय बेटी शिवांगी ईंटों के फड़ में अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी। इसी दौरान एक ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर के पीछे लगी भारी-भरकम मिट्टी बनाने वाली मशीन को तेज गति से लापरवाहीपू...