सुल्तानपुर, जून 26 -- लंभुआ। सुंदरीकरण के लिए तालाब की खुदाई जेसीबी मशीनों द्वारा करा दी गई, जबकि नियमानुसार मनरेगा के पंजीकृत मजदूरों द्वारा तालाब की खुदाई करानी थी। डीएम के निर्देश पर जिला गन्ना अधिकारी के सत्यापन में पाया गया कि वित्तीय अनियमितता एवं सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया है। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को रिपोर्ट सौंप दी। लंभुआ विकासखंड क्षेत्र के बरुआ दक्षिणी गांव की सरिता सिंह ने गांव में हुए विकास कार्यों का सत्यापन कराने के लिए डीएम को प्रार्थना पत्र दिया था। डीएम के निर्देश पर जिला गन्ना अधिकारी ने गांव में जाकर विभिन्न विकास कार्यों का सत्यापन किया। 12 जून को उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को रिपोर्ट सौंपते हुए प्रेषित किया कि मनरेगा के अंतर्गत वर्ष 2022-23 बावली तालाब की खुदाई के कार्य के सत्यापन में पाया गया कि...