मोतिहारी, मई 23 -- आदापुर,निज प्रतिनिधि।बिहार राज्य खेल प्रतिभा खोज के तहत वद्यिालय तीन दिवसीय संकुल स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन (मशाल 2025 )का आयोजन गुरुवार को सबंधित पंचायतों के संकुल में किया गया। इसका उदघाटन प्रभारी प्रधानाध्यापक व जनप्रतिनिधियों ने किया।उक्त खेल कुद प्रतियोगिता में अंडर 14 टीन व 16 टीन के छात्र छात्राओं ने खेल के विभन्नि वद्यिाओं में एथलेटक्सि,कबड्डी,फुटबॉल,साइकिलिंग, वॉलीबॉल आदि प्रतियोगिताओं में भाग लिया। अंधरा पंचायत के उच्च माध्यमिक वद्यिालय लतियाही संकुल में व भवानीपुर पंचायत के उच्च माध्यमिक वद्यिालय भवानीपुर बाजार में आयोजित किया गया है। लतियाही वद्यिालय के प्रधानाध्यापक इंद्रभूषण प्रसाद व उच्च माध्यमिक भावनपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुरेन्द्र प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि उच्च वद्यिालय लतियाही मे उच्च ...