कटिहार, जुलाई 5 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों की प्रतिभा को निखारने और उनके सर्वांगीण विकास की दिशा में शुरू किए गए मशाल कार्यक्रम की प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन जिले में 6 से 8 जुलाई तक होगा। इस दौरान जिले के 16 प्रखंडों में चयनित सीआरसी स्तर के कुल 222 प्रतिभागी पांच प्रमुख खेल विधाओं में अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे। इस आयोजन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है। प्रतियोगिता के लिए जिन स्थलों का चयन किया गया है, उनमें एमबीटीए इस्लामिया कटिहार, गांधी उच्च विद्यालय न्यू कॉलोनी, उच्च विद्यालय तेलता बलरामपुर, भगवती मंदिर महाविद्यालय बरारी, सम्पतराज उच्च विद्यालय कुर्सेला, और 2 धरमपुर उच्च विद्यालय समेली प्रमुख हैं। मेडिकल टीम की रहेगी तैनाती मसाल कार्यक्रम कोलेकर जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा एवं ...